पूजा भट्ट पर कंगना रनौत का तीखा वार, कहा- तुम्हारे पिता को सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिश्ते में दिलचस्पी क्यों है? पता करो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोगों काफी दुखी हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस भी जारी है. ऐसे में बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. हाल ही में इसी बात को लेकर अपना पक्ष रखते हुए पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

कंगना रनौत और पूजा भट्ट (Photo Credits: Twitter)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद लोगों काफी दुखी हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस भी जारी है. ऐसे में बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. हाल ही में इसी बात को लेकर अपना पक्ष रखते हुए पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. पूजा ने अपने परिवार पर लग रहे भाई-भतीजावाद (Nepotism) के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनके परिवार ने हमेशा योग्य कलाकारों को मौका दिया है. इसके बाद अपने अगले कुछ ट्वीट्स में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम भी ले लिया था. पूजा ने कहा था कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और मुकेश भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी में बनी फिल्म 'गैंगस्टर' से ही कंगना को बड़ी सफलता मिली थी.

अब पूजा के इस ट्वीट पर कंगना का जवाब आया है. ट्विटर पर टीम ऑफ कंगना रनौत के हैंडल से जवाब देते हुए लिखा गया, "पूजा भट्ट आपकी जानकारी के लिए कंगना ने लिए गैंगस्टर के साथ ही पोकिरी के लिए भी ऑडिशन दिया था और उसके लिए भी चुनी गई थी. पोकिरी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. तो आपको लगता है कि वो जो भी हैं गैंगस्टर की वजह से हैं तो ये काम नहीं करेगा. पानी अपना रास्ता खुद ढूंढ लेता है."

ये भी पढ़ें: नेपोटिज्म के मुद्दे पर पूजा भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोल करने वालों को एक लाइन से लगाई फटकार

अगले ट्वीट में लिखा गया, "तुम उन्हें पागल कह लो, उन्हें शर्मिंदा कर लो. उसने (महेश भट्ट) ने उनके (कंगना रनौत) अंत की घोषणा भी कर दी थी. वो सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) में इतनी दिलचस्पी क्यों रखते थे? उन्होंने उसके भी अंत की घोषणा क्यों की थी? ये कुछ सवाल है जो आपको उन्हें पूछने चाहिए."

आगे सफाई देते हुए लिखा गया, "प्यारी पूजा भट्ट, महेश भट्ट कंगना की प्रतिभा को जानते थे और ये बात सबही लोग जानते हैं कि महेश भट्ट कलाकारों को पैसे अदा नहीं करना चाहते हैं. मुफ्त में प्रतिभाशाली लोगों को पाकर कई स्टूडियोज जैसे खुदपर फेवर करते हैं. लेकिन ये तुम्हारे पिता को इस बात का लाइसेंस नहीं देता है  कि वो उनपर चप्पल फेंके."

Share Now

\