बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) की रिलीज से पहले एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. कंगना ने कहा कि फिल्म सेट पर कई एक्टर्स ने उनका उत्पीड़न किया है. कंगना ने बताया कि मी टू कैंपेन में उन्होंने इसलिए आवाज नहीं उठाई क्योंकि उनके एक्सपीरियंस शारीरिक नहीं बल्कि डराने वाले और अपमानजनक थे. इसके आगे कंगना ने कहा कि, "मैं सेट पर 6 घंटे तक इंतजार करती थी. मुझे गलत टाइम दिया जाता था ताकि मुझे प्रतीक्षा करनी पड़े. मुझे गलत तारीखें बताई जाती थी. एक्टर्स अंतिम वक्त पर शूटिंग कैंसिल कर देते थे. "
कंगना ने यह भी बताया कि, "मुझे फिल्म से जुड़े इवेंट्स में नहीं बुलाया जाता था. मेरे बिना फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया जाता था. बिना मेरे परमिशन के किसी और से मेरी डबिंग करवा दी जाती थी." मी टू अभियान (Me too Campaign) को लेकर कंगना ने कहा कि, "लोगों के मन में डर है और डरना भी चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष डरे हुए हैं. जब तक हम इसके मूल कारण तक नहीं पहुंच जाते तब तक यह नहीं रुकेगा."
यह भी पढ़ें:- क्या दर्शकों को भाएगा फिल्म 'मणिकर्णिका' में वीएफएक्स का काम? कंगना ने दिया ये बड़ा बयान
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'मणिकर्णिका' में अंकिता लोखंडे और अतुल कुलकर्णी जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. जी स्टूडियोज और कमल जैन द्वारा निर्मित 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' को हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.