कंगना रनौत खेल रही हैं कबड्डी, फिल्म 'पंगा' के लिए कर रही हैं कड़ी मेहनत, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'पंगा' (Panga)की तैयारियों में व्यस्त हैं. जल्द ही इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'पंगा' (Panga) की तैयारियों में व्यस्त हैं. जल्द ही इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी. कंगना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में वह इस फिल्म के लिए कबड्डी की प्रैक्टिस करती हुई दिख रही हैं. तस्वीरों में कंगना रनौत को कड़ी मेहनत करते हुए देखा जा सकता है. फोटोज को देखने के बाद इस फिल्म के लिए आपकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाएगी.
फिल्म 'पंगा' की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) ने इन फोटोज को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "एक सपना. प्यारी सी रॉकस्टार की वजह से यह पूरा हो रहा है." एक नजर डालिए इन तस्वीरों पर:-
बता दें कि फिल्म 'पंगा' में जस्सी गिल और नीना गुप्ता जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'पंगा' के अलावा कंगना को जल्द ही फिल्म 'मेंटल है क्या' में भी देखा जाएगा. फिल्म में राजकुमार राव भी अहम भूमिका में है. एकता कपूर ने इस फिल्म का निर्माण किया है. साथ ही कंगना पॉलिटिकल लीडर जयललिता की बायोपिक में भी प्रमुख भूमिका निभाएगी.