Kangana Ranaut On Joining Politics and Contesting Elections: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से आनेवाले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुलासा करते हुए बताया कि राजनीति में आने की उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और अगर वो ऐसा करती भी हैं तो वो अपने राज्य से चुनाव नहीं लड़ेंगी. कंगना ने कहा कि वो चुनाव लड़ने के लिए कोई ऐसी जगह पसंद करेंगी जहां से जीतना कठिन होगा और जो जगह पेचीदा होगी.
कंगना को लेकर ट्विटर पर लोग कयास लगा रहे थे कि वो मांडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं जिसके बाद अभिनेत्री ने ट्वीट कर लिखा, "2019 के ग्वालियर लोकसभा चुनाव के दौरान मुझे ग्वालियर की सीट दी गई थी. हिमाचल प्रदेश की आबादी मुश्किल से 60/70 लाख है जहां कोई गरीबी या क्राइम नहीं है. अगर मैं राजनीति में आती हूं तो मैं ऐसा राज्य चुनुंगी जहां चीजें मुश्किल हो. मैं उस क्षेत्र में भी काम करके क्वीन बन सकती हूं. तुम जैसे छोटे लोग ये बड़ी बाते नहीं समझ पाओगे."
Every fool that is trying to milk tragedy that took place in HP with regards to one of the politicians death today. Must read this and see my level before doing small talks about me.Remember when you talk about Babbar Sherni Rajputana Kangana Ranaut. No small talks only big talks https://t.co/gvFP8EYNuk
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 17, 2021
कंगना ने आगे लिखा, "हिमचल प्रदेश में एक राजनेता की मृत्यु के बाद हर कोई इस घटना का फायदा उठाना चाहता है. इसे देखना चाहिए और मेरे बारे में बात करने से पहले मेरा स्तर देखना भी जरुरी है. छोटी बातें नहीं केवल बड़ी बातें."
View this post on Instagram
बता दें कि कंगना ने हाल ही में अपनी फिल्म 'तेजस' का दिल्ली स्जेद्युल पूरा किया. वो इन दिनों जयपुर में हैं जहां वो इसका राजस्थान शूटिंग शेड्यूल पूरा कर रही हैं. फिल्म में वो एक एयरफाॅर्स पायलट की भूमिका में हैं.
इस फिल्म में अलावा वो 'थलाइवी' में भी नजर आएंगी. ये फिल्म जयाललिता की बायोपिक फिल्म में हैं जिसमें कंगना उनका मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.