देशभर में 21 फरवरी को बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्री (Maha Shivratri) का त्योहार मनाया गया और ऐसे में कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फोटोज और सोशल मीडिया पोस्ट्स शेयर करके अपने फैंस को इसकी शुभकामनाएं दी थी. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी अब शिव भक्ति में पूरी तरह से डूबी नजर आ रही हैं. इन दिनों वो रामेश्वरम (Rameshwaram) में हैं जहां आध्यात्मिक अनुभूति का आनंद लेते हुए उन्होंने भगवान शंकर की पूजा की.
कंगना रनौत की टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में देखा गया कि वो यहां मंदिर में वक्त बिता रही हैं और साथ ही विधि-विधान के साथ पूजा कर रही हैं. ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के मौके पर ऋतिक रोशन ने पूरे परिवार के साथ शिव मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें
इंटरनेट पर उनकी ये फोटोज खूब वायरल (Viral) भी हो रही है. आपको बता दें कि कंगना कि फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस मिला जिसके बाद वो एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में फिल्म 'पंगा' (Panga) में नजर आईं थी.
इस फिल्म को भी समीक्षकों से बेहतरीन रिव्यूज मिले. अब वो जल्द ही तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक फिल्म 'थालाइवी' (Thalaivi) में नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा वो फिल्म 'तेजस' (Tejas) में पायलट की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.













QuickLY