Kangana Ranaut ने अपने ऑफिस पर हुई कार्यवाही के बाद सोशल मीडिया पर एक बार भरी हुंकार, कहा- तुम सिर्फ वंशवाद का नमूना हो
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई के पाली हिल स्थित उनके दफ्तर को बीएमसी द्वारा ढहा दिए जाने के बाद कंगना सोशल मीडिया पर फिर से सक्रिय हो गई हैं. उन्होंने लगातार ट्वीट करते हुए अब 'वंशवादी शासन' पर निशाना साधा है. अभिनेत्री ने किसी का नाम न लेते हुए ट्वीट किया, "तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं, मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ेगा. मेरा मुंह बंद करोगे, मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ, फिर लाखों में गूंजेगी. कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे, तुम कुछ नहीं हो, सिर्फ वंशवाद का एक नमूना हो.

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया कि उनके दफ्तर को गिराए जाने के बाद उन्हें उनके मराठी दोस्तों की ओर से कई फोन आए हैं.

अभिनेत्री ने लिखा, "मेरे कई मराठी दोस्त कल फोन पे रोए, कितनों ने मेरी मदद करने के लिए अपने संपर्क का पता दिया, कुछ घर पे खाना भेज रहे थे, जिसे मैं सेक्यूरिटी प्रोटोकॉल्स के चलते स्वीकार नहीं कर पाई. महाराष्ट्र सरकार की इस काली करतूत से दुनिया में मराठी संस्कृति और गौरव को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए. जय महाराष्ट्र."

कंगना ने उनके प्रति महाराष्ट्र के लोगों की संवेदना का भी जिक्र किया और सरकार द्वारा की जा रही कथित गुंडागर्दी की निंदा भी की.

कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं इस बात को विशेष रूप से स्पष्ट करना चाहती हूं कि महाराष्ट्र के लोग सरकार द्वारा की गई गुंडागर्दी की निंदा करते हैं. मेरे मराठी शुभचिंतकों के बहुत फोन आ रहे हैं, दुनिया या हिमाचल में लोगों के दिल में जो दुख हुआ है, वो यह कतई मत सोचें कि यहां मुझे प्रेम और सम्मान नहीं मिलता."

कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर नारीवाद, कैंडल मार्च करने वाले और अवार्ड वापसी हस्तियों पर भी निशाना साधा.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, "अदालत ने महाराष्ट्र में कानून और व्यावस्था की खुली हत्या के बारे क्या कहा. इस पर फैंसी नारीवाद, बुल्लीवुड (बॉलीवुड) एक्टिविस्ट, कंडल मार्च ग्रुप और अवार्ड वापसी गैंग्स ने कोई कमेंट्स नहीं किया. बहुत अच्छा, मुझे हमेशा सही साबित करने के लिए धन्यवाद. आप सभी इसी लायक हैं, जो मैं हमेशा कहती हूं."