Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर आरोप है कि उन्होंने अपने बयानों में किसानों का अपमान किया है जिसके चलते अब उनके खिलाफ कर्नाटक के तुमकुर की एक अदालत में क्रिमिनल केस (Criminal Case) दर्ज किया गया है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों का कंगना ने ट्विटर पर अपमान किया है.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना के एक ट्वीट को लेकर लोगों के बीच काफी क्रोध है और इसका विरोध भी किया गया. बाद में मामला सामने आने के बाद कंगना ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने कभी भी किसानों का अपमान नहीं किया. अगर ऐसा साबित होता है तो वो हमेशा के लिए ट्विटर छोड़ देंगी.
जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा केलिए ट्वीटर छोड़ दूँगी 🙏 https://t.co/26LwVH1QD9
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 21, 2020
सामाजिक, राजनीतिक और फिल्मी दुनिया से जुड़ी बातों को लेकर कंगना लगातार ट्विटर पर अपनी आवाज उठाई आई हैं. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय हैं और लगातर एक के बाद बड़े बयान दे रही हैं जिसके चलते काफी विवाद भी देखने को मिला.
वहीं अब उन्होंने कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर भी बयान दिया और इसी बीच कई लोग उनके बयानों से नाराज भी हो उठे. देशभर में किसान बिल को लेकर विरोध किया जा रहा है और ऐसे में इस मुद्दे पर कंगना के ट्वीट ने एक नई बहस शुरू कर दी.