अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के साथ चल रहे अपने टकराव के बीच एक रहस्यमयी पोस्ट लिखी है. रविवार को कंगना ने ट्वीट किया, "इन अव्यवस्था के बीच कुछ ऐसे ठहराव आते हैं जो मुझे घेर लेती हैं. मैं कहा हूं? मैं नहीं जान पाती हूं. मुझे अब तक जिन्दगी में जो मुश्किलें आईं उनसे मैं मुश्किल से निपट पाई लेकिन इतना कुछ करने के बाद भी फिर से मेरे सामने चुनौतियां आ खड़ी हुई हैं."
इसके साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह विचारों में डूबी दिखाई देती हैं. अभिनेत्री और राज्य सरकार के बीच तनाव की शुरूआत तब हुई जब उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की और शहर की पुलिस पर निशाना साधा. इस बीच 9 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई-प्लस सुरक्षा के बीच वह मुंबई पहुंची. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut: शिवसेना से भिड़ने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से आज मुलाकात करेंगी कंगना रनौत
आपको बता दें कि अभी हाल ही में कंगना रनौत ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल सेलिब्रिटीज को अपना ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह तक दे डाली थी, ताकि साफ हो सके कि ये लोग ड्रग्स लेते हैं या नहीं.