Dhaakad: कंगना रनौत फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए पहुंची सारणी
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले के सारणी इलाके में धाकड़ फिल्म की शूटिंग होने वाली है. इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुख्य भूमिका निभाने वाली है. इसके लिए कंगना अपनी टीम के साथ सारणी पहुंच चुकी है. डायरेक्टर रजनीश घई की मेगा बजट फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की लीड रोल में हीरोईन कंगना रणौत फिल्म की शूटिंग करने के लिए विद्युत नगरी सारणी पहुंच गई है. यहां पर कोल माफिया से जुड़े ²ष्यों को फिल्माया जाएगा.

गौरतलब हो कि सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट सारणी के कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयले की कालाबाजारी पर आधारित फिल्म धाकड़ की शूटिंग होनी है. इसको लेकर फिल्म से जुड़े लोगों द्वारा लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इतना ही नहीं फिल्म से जुड़े लगभग सभी कलाकार सारणी और आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गए हैं. खास बात यह है कि यह पहला अवसर है जब सारणी में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है. इसको लेकर आसपास के रहवासियों में खासा उत्साह है. यह भी पढ़े: Farmers Protests: इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट, कंगना रनौत ने कहा- वो आतंकवादी है 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आएगी. इसके अलावा हाल ही में मीडिया में खबर आई थी कंगना रनौत इंदिरा गांधी की बायोपिक में नजर आनेवाली हैं.