Kangana Ranaut ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका की दायर, मुंबई में दर्ज केस को हिमाचल ट्रांसफर की मांग की
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के खिलाफ मुंबई में 3 आपराधिक मामले चल रहें हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस एक्ट्रेस ने इन सभी केस को हिमाचल प्रदेश ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दरअसल कंगना और रंगोली के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में मामले चल रहे हैं. लेकिन अब कंगना ने याचिका दायर करके कहा है कि अगर मुंबई में उनके खिलाफ ट्रायल चलता है तो शिवसेना नेताओं निजी भड़ास निकालने के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं. जिससे उनकी जान को खतरा है. ऐसे में कंगना रनौत के वकील नीरज शेखर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करवाई है. हालांकि अभी तक कोर्ट ने कंगना की याचिका पर सुनवाई की तारीख तय नहीं की है.

हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर पर टिप्पणी करने के मामले में कंगना के खिलाड़ वारंट जारी किया था. दरअसल जावेद अख्तर ने कंगना पर आपराधिक मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद एक मार्च को कंगना रनौत को अदालत में पेश नहीं होने पर मुम्बई की एक अदालत ने सोमवार को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया. अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने एक फरवरी को रनौत को समन जारी कर एक मार्च को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था.

आपको बता दे कि पिछले कुछ समय में कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी अग्रेसिव दिखाई दी. उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े नामों के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. जिसके चलते सोशल मीडिया पर वो कई बार ट्रोल भी हुई.