Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत पर लगे ड्रग्स लेने के आरोप में आया अध्ययन सुमन का नाम, एक्टर ने कहा- कृपया मुझे इसमें न घसीटें
कंगना रनौत और अध्ययन सुमन (Photo Credits: Instagram)

Kangana Ranaut Controversy: बॉलीवुड एक्टर और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने ये कहा था कि कंगना ने उन्हें ड्रग्स लेने को कहा था. इस बात को लेकर बीते दिनों महाराष्ट्र के विधानसभा में हुई चर्चा एके बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बयान दिया कि कंगना और ड्रग्स से जुड़े इस मामले में मुंबई पुलिस जांच करेगी. इस बात को लेकर अब अध्ययन सुमन ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें इस मामले में न घसीटा जाए और वो अपनी जिंदगी के उस बुरे दौर से दोबारा नहीं गुजरना चाहते हैं.

अध्ययन सुमन ने ट्विटर पर लिखा, "मेरा नाम एक इंटरव्यू में आया है जिसे मैंने 2016 में दिया था!!! अटकलें लगाना बंद करें और मुझे इस नकारात्मकता में न घसीटें! मैंने किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है! मैं अपनी जिंदगी के उस बुरे दौर से दोबारा नहीं गुजरना चाहता. प्लीज प्लीज मैं अब आगे बढ़ चूका हूं! मैं जैसा हूं मुझे रहने दें!"

मीडिया से अनुरोध करते हुए अध्ययन सुमन ने लिखा, "मीडिया चैनल मुझे इस मामले पर बात करने के लिए बुला रहे हैं. अगर आपको इस मुद्दे पर बात करना है तो मुझे फोन न करें क्योंकि मुझे जो बोलना है वो मैंने 2016 में बोल दिया है. मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है. मुझे अपना काम के सिलसिले में काफी संघर्ष करना पड़ा है जिसके बाद मुझे उम्मीद की किरण दिखी है. अगर आप मुझे सपोर्ट नहीं कर सकते तो मुझे इसमें न घसीटें. 2016 में जब मैंने ये सब कहा था तो मीडिया चैनलों ने मुझपर यकीन नहीं किया और अब मुझे कुछ नहीं कहना है!

ये भी पढ़ें: Mumbai Police to Probe Kangana Ranaut Involvement in Drugs Case: अध्ययन सुमन को ड्रग्स देती थी कंगना रनौत? मामले की जांच करेगी मुंबई पुलिस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान

अध्ययन ने कहा कि उन्हें कायर कहकर ट्रोल करने से पहले लोगों को सोचना चाहिए कि उन्होंने किसी के लिए कोई बयान नहीं दिया है. जो भी उन्होंने 2016 में कहा था वो आज भी उसपर अटल हैं! उनकी लड़ाई सुशांत के लिए है इसलिए उन्हें इस नेगेटिविटी से दूर रखा जाए.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Drugs Connection: कंगना रनौत का महाराष्ट्र सरकार पर पलटवार, कहा- ड्रग्स का आरोप साबित हुआ तो छोड़ दूंगी मुंबई

अंत में उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहिए और इसलिए अपने किसी भी तरह के एजेंडा और फायदे के लिए उन्हें इसमें शामिल न किया जाए.