Kangana Ranaut Controversy: बॉलीवुड एक्टर और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने ये कहा था कि कंगना ने उन्हें ड्रग्स लेने को कहा था. इस बात को लेकर बीते दिनों महाराष्ट्र के विधानसभा में हुई चर्चा एके बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बयान दिया कि कंगना और ड्रग्स से जुड़े इस मामले में मुंबई पुलिस जांच करेगी. इस बात को लेकर अब अध्ययन सुमन ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें इस मामले में न घसीटा जाए और वो अपनी जिंदगी के उस बुरे दौर से दोबारा नहीं गुजरना चाहते हैं.
अध्ययन सुमन ने ट्विटर पर लिखा, "मेरा नाम एक इंटरव्यू में आया है जिसे मैंने 2016 में दिया था!!! अटकलें लगाना बंद करें और मुझे इस नकारात्मकता में न घसीटें! मैंने किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है! मैं अपनी जिंदगी के उस बुरे दौर से दोबारा नहीं गुजरना चाहता. प्लीज प्लीज मैं अब आगे बढ़ चूका हूं! मैं जैसा हूं मुझे रहने दें!"
My name has sprung up relating to an interview which I had given in 2016 !!!! People stop speculating and dragging me in this toxicity ! I have not filed any case against anybody ! I don’t intend to visit that dark phase of my life ! Please please I have moved on ! Let me be !
— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) September 8, 2020
मीडिया से अनुरोध करते हुए अध्ययन सुमन ने लिखा, "मीडिया चैनल मुझे इस मामले पर बात करने के लिए बुला रहे हैं. अगर आपको इस मुद्दे पर बात करना है तो मुझे फोन न करें क्योंकि मुझे जो बोलना है वो मैंने 2016 में बोल दिया है. मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है. मुझे अपना काम के सिलसिले में काफी संघर्ष करना पड़ा है जिसके बाद मुझे उम्मीद की किरण दिखी है. अगर आप मुझे सपोर्ट नहीं कर सकते तो मुझे इसमें न घसीटें. 2016 में जब मैंने ये सब कहा था तो मीडिया चैनलों ने मुझपर यकीन नहीं किया और अब मुझे कुछ नहीं कहना है!
Media channels frantically call me to talk to me please don’t call me if it is in regards to this matter I said what I had to in 2016 I have nothing else to say.. I have had a huge struggle in regards to my work a dan finally I have seen a ray of hope. If u can’t support me
— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) September 8, 2020
Please do not drag my name in this!! I was ridiculed back in 2016 for speaking out by these media channels and now Iam sorry I have nothing to say ! Regards
— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) September 8, 2020
अध्ययन ने कहा कि उन्हें कायर कहकर ट्रोल करने से पहले लोगों को सोचना चाहिए कि उन्होंने किसी के लिए कोई बयान नहीं दिया है. जो भी उन्होंने 2016 में कहा था वो आज भी उसपर अटल हैं! उनकी लड़ाई सुशांत के लिए है इसलिए उन्हें इस नेगेटिविटी से दूर रखा जाए.
For all thick headed paid trolls out there ! I have not passed any statement against anyone! Whatever I said in 2016 I stick by it ! Think twice before calling me a coward ! Instigating me won’t change the reality ! My fight is for Sushant ! Don’t drag me in this negativity !
— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) September 8, 2020
I am requesting you again don’t drag me into this ! Don’t use me for your personal scores or agendas ! 🙏 . Aur aisi publicity mujhe nahin chahiyeh ! Shukriya!
— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) September 8, 2020
अंत में उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहिए और इसलिए अपने किसी भी तरह के एजेंडा और फायदे के लिए उन्हें इसमें शामिल न किया जाए.