Kangana Ranaut vs Urmila Matondkar: एक्टर उर्मिला मातोंडकर के लिए हाल ही में कंगना ने अपशब्द का प्रयोग करते हे उन्हें 'सॉफ्ट पोर्नस्टार' (Soft Pornstar) बता दिया था. कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में उर्मिला पर निशाना साधा जिसे लेकर अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उर्मिला के समर्थन में उतर आए हैं. कंगना ने बयानों पर आपत्ति जताते हुए इन सेलिब्रिटीज ने उर्मिला की शालीनता की सराहना की है.
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्विटर पर लिखा, "प्यारी उर्मिला मातोंडकर जी, मासूम, चमत्कार, रंगीला, जुदाई, दाउद, सत्या भूत, कौन, जंगल, प्यार तूने क्या किया, तहजीब, पिंजर, एक हसीना थी...जैसे ही आपके कई शानदार परफॉर्मेंसेस को याद कर रही हूं. आपने अपनी एक्टिंग स्किल्स और शानदार नृत्य कला को और भी बेहतर बनाया है. ढेर सारा प्यार."
Dear @UrmilaMatondkar ji, remembering ur outstanding performances in Masoom, Chamatkaar, Rangeela, Judaai, Daud, Satya, Bhoot, Kaun, Jungle, Pyaar Tuney Kya Kiya, Tehzeeb, Pinjar, Ek Hasina Thi.. among others and have marvelled at your acting chops & brilliant dancing! Love u 💓
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने लिखा, "बस ये कहने का मन किया है कि आप सबसे खूबसूरत, शिष्ट और भावना व्यक्त करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं."
Just felt like saying this to one of the most beautiful, elegant, evocative, expressive actresses ever. Sending you love @UrmilaMatondkar
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 16, 2020
फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने भी उर्मिला की तारीफ करते हुए लिखा, "क्लास को कटाक्ष और बड़बोलेपन की जरूरत नहीं होती. वो सदा चमकती रहती है."
Class does not rave and rant. It shines through. @UrmilaMatondkar #JayaBachchan @ReallySwara @taapsee @SonuSood @dreamgirlhema You guys Shine BRIGHT 🙌🙌🙌🤗🤗🤗
— Farah Khan (@FarahKhanAli) September 16, 2020
इन सभी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उर्मिला ने उन्हें धन्यवाद भी कहा है. आपको बता दें कि कंगना ने टाइम्स नाउ से हुई बातचीत में कहा, "उर्मिला भी सॉफ्ट पोर्नस्टार हैं. मैं जानती हूं ये कड़वा हा लेकिन उन्हें यकीनन उनकी एक्टिंग के लिए नहीं जाना जाता. उन्हें किस लिए जाना जाता है? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए? अगर उन्हें टिकेट मिल सकता हिया, तो मुझे टिकेट क्यों नहीं मिल सकता?"
इंडिया टुडे से हुई बातचीत में उर्मिला ने कहा था, "कंगना को दूसरों को उंगली दिखाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. पूरा देश ड्रग्स की समस्या से जूझ रहा है. क्या उन्हें पता है कि ड्रग्स की शुरुआत ही हिमाचल से होती है? उन्हें अपने ही राज्य से शुरुआत करनी चाहिए."
बाद में उर्मिला ने कहा, "कंगना को उन सभी ड्रग माफियों (Drugs Mafia) के नामों को उजागर करना चाहिए. नाम कहां है? मैं चाहूंगी कि कंगना आगे आकर हम पर एहसान करें और हमें सभी के नाम बताएं. मैं इसके लिए सबसे पहले कंगना को थ्म्ब्स अप दूंगी."