Kangana Ranaut Backs Arnab Goswami: रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को साल 2018 से जुड़े मामले में आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद अर्नब ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ गुंडागर्दी की और साथ ही उनके सास, ससुर, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की तथा उन्हें जबरन गिरफ्तार किया. इस मामले को लेकर अब जहां हर तरफ चर्चा की जा रही है वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है.
कंगना ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए महाराष्ट्र सरकार का घेराव किया है. कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए पूछा, "और कितने घर तोड़ेंगे आप? कितने गले दबाएंगे आप? कितने मुंह बंद करेंगे आप. ये बढ़ते ही जाएंगे. हमसे पहले कितने शहीदों को फ्री स्पीच के लिए लटकाया गया है, उन्हें मारा गया है. कोई बात नहीं. एक आवाज बंद करेंगे तो कितनी आवाजें उठ जाएंगी. कोई बात नहीं. गुस्सा क्यों आता है जब कोई पेंगुइन कहता है तो? आप पेंगुइन लगते हैं तो लोग कहेंगे ही. आप पापा के पप्पू जैसा काम करेंगे तो पप्पू सेना कहेंगे ही. सोनिया सेना कहने पर गुस्सा आता है क्या? तो हो तुम सोनिया सेना."
View this post on Instagram
इससे पहले भी कई दफा कंगना अलग-अलग मुद्दों को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनके विवादित पोस्ट्स को लेकर बांद्रा कोर्ट (मुंबई) ने जांच के आदेश भी दिए हैं जिसके तहत मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें 10 नवंबर को पेश होने को कहा है.
बात करें अर्नब की गिरफ्तारी की तो साल 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने आत्महत्या की थी. इस केस में अर्नब पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इसी मामले में को लेकर आज महाराष्ट्र पुलिस एक्शन में आई है.