कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में राजकुमार राव और कंगना रनौत (Photo Credits: Youtube)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgementall Hai Kya)  बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म को समीक्षकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. दर्शकों को भी ये फिल्म काफी अलग लग रही है और वे इस खूब पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन 5.40 करोड़ रुपये बटोरे थे और अब दूसरे दिन की कमाई के आकड़े भी सामने आ चुके है. शनिवार को 'जजमेंटल है क्या' की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 8.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

फिल्म 'जजमेंटल है क्या' अभी तक कुल मिलाकर 13.42 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म का बजट तकरीबन 29 करोड़  बताया जा रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड पर 20 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर सकती है. इस फिल्म में फैन्स को कंगना और राजकुमार का काम बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म का क्लैश कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की 'अर्जुन पटियाला' के साथ हुआ है. यह फिल्म फैन्स को इम्प्रेस करने में असफल हुई है.

यह भी पढ़ें:- रिलीज हुआ फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का पहला गाना वखरा, कंगना रनौत और राजकुमार राव ने दिखाया अपना स्वैग

आपको बता दें कि लेटेस्टली हिंदी ने फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को 3 स्टार्स दिये थे. रिव्यू में हमने आपको बताया था कि, "फिल्म में पागलपांति से भरा कंगना का किरदार आपको हैरान कर देगा. इसी के साथ उनके एक्सप्रेशन्स और उनका स्टाइल आपको खूब एंटरटेन करेगा. राजकुमार यहां अपने गंभीर अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.  फिल्म में अमायरा दस्तूर कुछ ही सीन्स के लिए हैं लेकिन वो यहां वाकई खूबसूरत लगती हैं."