Kangana Bungalow Demolition: कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले की सुनवाई 22 सितंबर तक के लिए टली
कंगना रनौत (Photo Credits: Yogen Shah)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस पर हुई बीएमसी (BMC) की कार्यवाही के बाद एक्ट्रेस को काफी नुकसान हुआ है. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ की सुनवाई को फ़िलहाल के लिए टाल दिया है अब इस मामले की सुनवाई 22 सितंबर को की जाएगी. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि तब तक के लिए कंगना के ऑफिस में कोई तोड़फोड़ नहीं की जाएगी. जबकि कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कई सारे तथ्य और ऑन रिकॉर्ड लाने के लिए समय मांगा है.

बुधवार को ही कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंची थी उनके आने के पहले ही बीएमसी ने कार्यवाही करते हुए उनके ऑफिस में कई अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कार्यवाही की और तोड़फोड़ की. रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यवाही से कंगना को 2 करोड़ का नुकसान हुआ है. कंगना अपनी बहन रंगोली के साथ आज अपने ऑफिस भी पहुंची. जहां उन्होंने लगभग 10 मिनट तक कार्यवाही जा जायजा लिया और वहां से चली गई. जबकि मीडिया से बात करते कंगना के वकील ने बताया है कि ये ऑफिस कंगना के सपनों का ऑफिस था. BMC ने कार्यवाही किसी के कहने पर ये गैर-कानूनी तरीके से की है. लेकिन कंगना एक शक्तिशाली महिला हैं.

आपको बता दे कि कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही जुबानी जंग में जहां शिवसेना नेता संजय राउत ने जहा कंगना को हरामखोर लड़की कहा वहीं ऑफिस पर हुई कार्यवाही के बाद एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे से कहा कि आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा.