Kajal Aggarwal Wedding Photo: सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने दोस्त और बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग 30 अक्टूबर को शादी रचा ली. इस दौरान काजल संग उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहें. दोनों की शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जिसके आबाद अब खुद काजल अग्रवाल ने पति गौतम के साथ फोटो शेयर कर सभी से अपने दिल की बात कही है. इस तस्वीर में काजल और गौतम के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. एक दूसरे का हाथ थामें नजर आ रहा ये जोड़ा अपने सबसे खूबसूरत पल को एन्जॉय करता दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां काजल गौतम के हाथ को चूमती दिखाई दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ काजल से मिले इस प्यार को देख गौतम की दिल खोलकर हंसते दिखाई दिए.
इस खास फोटो को शेयर करते हुए काजल अग्रवाल ने लिखा कि और इस तरह मिस से मिसेज तक! मैंने अपने विश्वासपात्र, साथी, बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट से शादी की. इसलिए मुझे खुशी है कि मुझे ये सब कुछ अपना घर तुम्हारे अन्दर मिला. यह भी पढ़े: Kajal Aggarwal Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे काजल अग्रवाल और गौतम किचलू, देखिए फंक्शन के अंदर की ढेर सारी तस्वीरें
शादी एक बाद दोनों की कई तस्वीरें सामने आई. इस दौरान दोनों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी. काजल ने इस फोटो को भी अपने इंस्टा पर शेयर किया. जहां वो एक दूसरे के सिर पर हाथ रखा.
आपको बता दे कि काजल अग्रवाल के मेहंदी से लेकर हल्दी तक के तमाम सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. इस दौरान दोनों ही परिवारों की ख़ुशी देखते बन रही थी.