Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu's Honeymoon Photos: शादी के बाद मालदीव में हनीमून मनाने पहुंची काजल अग्रवाल, देखें तस्वीरें
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू (Image Credit: Instagram)

Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu's Honeymoon Photos: काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने 30 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन गौतम किचलू संग शादी रचाई. शादी के बाद अब ये जोड़ा हनीमून मनाने के लिए मालदीव पहुंचे हैं. जिसके बाद काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है. तो वहीं फैंस भी काजल की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं और कमेंट्स कर रहें हैं. इस तस्वीर में काजल में रेड कलर की आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही दोनों रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

बात करें इन तस्वीरों की तो काजल गजब की सुंदर दिखाई दे रही हैं. जबकि पति गौतम के साथ उनकी जोड़ी देखते ही बन रही है. इसके साथ ही दोनों टाईटैनिक पोज में फोटो क्लिक करवाया है. इन तस्वीरों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि दोनों ने इस टाइम को काफी एन्जॉय कर रहें हैं.

पति के साथ पोज देती काजल 

 

View this post on Instagram

 

@kitchlug 😘 @conrad_maldives @twaincommunications @aasthasharma ❤️

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

रेड कलर की मैक्सी में काजल ने बिखेरा जलवा 

 

View this post on Instagram

 

@conrad_maldives you beauty 😍

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

नेचर को एन्जॉय करती काजल 

 

View this post on Instagram

 

My beach essentials 😎

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

आपको बता दे कि काजल ने गौतम के साथ मुंबई में पंजाबी और कश्मीरी रीती-रिवाज के शादी रचाई. दोनों की ये शादी बेहद ही प्राइवेट तरीके से मनाई गई. जिसमें केवल परिवार और करीबी लोग शमिल हुए थे. दोनों की शादी मुंबई के 5 स्टार होटल में हुई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने उसपर जमकर प्यार लुटाया था.