Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव के लिए Kailash Kher करा रहे हैं महामृत्युंजय का पाठ, सिंगर ने लोगों से की है ये अपील
कैलाश खेर-राजू श्रीवास्तव (Photo Credits: Instagram)

Raju Srivastav: कॉमेडियन व एक्टर राजू श्रीवास्तव बीते 4 दिनों से एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं, इस समय पूरी इंडस्ट्री उनके साथ खड़ी हुई है और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामनाएं कर रही है. यहां तक कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने उन्हें वॉइस नोट भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राजू जल्दी से उठ जाओ बहुत कुछ काम करने बाकी हैं. हाल ही में जाने माने सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) ने राजू श्रीवास्तव के अच्छे हेल्थ की कामना की है साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाह ना फैलाएं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थनाएं  करें प्रार्थनाओं में बहुत ताकत होती है. राजू श्रीवास्तव की तबियत को लेकर कॉमेडियन Sunil Pal ने दिया बड़ा अपडेट, 'तबियत में है स्थिरता'

कैलाश खेर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, प्रार्थनाओं में वो शक्ति है की परमेश्वर भी पुकार सुनते हैं. असंख्य कोटि मन जीतने वाले, सबको हंसाने वाले कलाकार राजू श्रीवास्तवजी. हृदय आघात से पीड़ित हैं. झूठी खबरें फैलने ना दें,अफवाहों से बचे,आप सब प्रार्थना करें. ऐसे समय में परिवार को और चिंतित ना होने दें॥ सविनय निवेदन ॐ.

कैलाश खेर ने अपने वीडियो में लोगों से अपील की है कि वे राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थनाएं करें ना कि अफवाहों के चक्कर में पड़ें. कैलाश ने कहा, नमस्कार मैं हूं कैलाश खेर, भारत और विश्व मैं आपसे निवेदन करता हूं कि राजू श्रीवास्तव हमारे पारिवारिक मित्र हैं, बड़े  भाई हैं और उन पर अभी विपदा आई है और हेल्थ का कुछ विघटन हुआ है, जिससे वह हॉस्पिटलाइज्ड हैं.

कैलाश ने आगे कहा, बहुत लोग रूमर्स फैला रहे हैं कि वह गुजर गए हैं, प्लीज यह करने की बजाय यदि इस वक्त आप लोग सभी संवेदनाओं के साथ उनके लिए प्रार्थना करें और प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है. हम स्वयं अपने स्तर पर 21 तपस्वी के साथ महामृत्युंजय जाप करा रहे हैं. कि वह एक ऐसे व्यक्तित्व हैं एक ऐसी पर्सनैलिटी हैं जिन्होंने सामान्य पृष्ठभूमि से आकर और अपना असामान्य अचीवमेंट पेश किया है. ऐसे मनुष्यों के लिए समाज में बहुत इज्जत और आदर होता है उनके लिए इस विपदा की घड़ी में सबसे बड़ी शक्ति होगी आपकी प्रार्थनाए. राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए सुनाई जा रही अमिताभ बच्चन की आवाज, बिग बी ने भेजा ऑडियो मैसेज