अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन की बेहतर सेहत की कामना करते हुए WWE स्टार जॉन सीना ने पोस्ट की ये फोटो
अमिताभ बच्चन, जॉन सीना और अभिषेक बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), बहु ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और पोती आराध्या (Aaradhya) के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही उनके शुभचिंतक काफी परेशान हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ऐसे में न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी इनके चाहनेवालों ने सोशल मीडिया के जरिए बच्चन परिवार के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करते हुए पोस्ट किया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) स्टार जॉन सीना (John Cena) ने भी बिग बी और बेटे अभिषेक बच्चन की अच्छी सेहत की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बी और अभिषेक की फोटो शेयर की है लेकिन कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है. ये आमतौर पर उनके सभी इंस्टाग्राम पोस्ट्स के साथ देखा गया है कि वो कैप्शन में कुछ नहीं लिखते हैं और इस बार भी वो ऐसा ही करते दिखे. हालांकि इस फोटो के जरिए उन्होंने इस बात की तरह इशारा जरूर कर दिया है कि वो इन कलाकरों की सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Cena (@johncena) on

 ये भी पढ़ें: COVID-19: अमिताभ बच्चन ने कोरोना संक्रमित होने के बाद किया ट्वीट, प्रेम और प्रार्थनाओं के लिए फैंस से कहा धन्यवाद

इसमें कोई दोराय नहीं कि बच्चन परिवार के चाहनेवाले दुनिया के कोने-कोने में बसे हुए हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर इनके लिए मैसेजेस का तांता बंधा हुआ है. अभिषेक बच्चन ने ट्विटर के जरिए बताया था कि वो और उनके पिता नानावती अस्पताल में भर्ती रहेंगे तो वहीं ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.