लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुल चुके हैं. मेकर्स भी फिल्मों को रिलीज करने के लिए हिम्मत दिखा रहे हैं. सो ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की टक्कर भी देखने को मिलने जा रही हैं. इस ईद (EID) के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज होने जा रही है जबकि वहीं जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) भी उसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में जान अब्राहम ने अब अपनी इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें एक साथ 2-2 जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं. एक ने जहां पुलिस की वर्दी पहन रखी हैं वहीं दूसरा बॉडी शो ऑफ करता दिखाई दे रहा है. दोनों एक दूसरे पर मुक्का ताने दिखाई दे रहे हैं.
इस पोस्टर को शेयर करते हुए जॉन ने लिखा कि ईद के मौके पर सत्या और जय लड़ेंगे. दोनों है भारत माता के लाल. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. हालांकि जॉन की ये फिल्म अब 14 मई की बजाए 13 मई को रिलीज होगी. यानि जॉन ने रिलीज डेट को 1 दिन पहले खिसका दिया है.
View this post on Instagram
वैसे जॉन अब्राहम का दम इससे पहले फिल्म मुंबई सागा से दिखाई देगा. ये फिल्म 19 मार्च को ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जॉन के साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.