John Abraham Satyameva Jayate 2: जॉन अब्राहम ने आज सोशल मीडिया पर बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि वो ईद 2021 पर अपनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. आज ‘सत्यमेव जयते 2’ की घोषणा करते हुए जॉन ने फिल्म का एक दमदार पोस्टर भी शेयर किया है. जॉन ने फिल्म से अपने दमदार पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "जिस देश की मैय्या गंगा है वहां खून भी तिरंगा है."
2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की कमर्शियल सक्सेस के बाद जॉन, मिलाप और निर्माताओं ने इस बार जॉन के अपोजिट दिव्या खोसला कुमार के साथ फ्रैंचाइजी को आगे ले जाने का फैसला किया है. जहां पहली फिल्म भ्रष्टाचार के विषय पर प्रकाश डालती दिखी वहीं इसका दूसरे पार्ट की कहानी पुलिस से लेकर राजनेताओं, उद्योगपतियों और आम आदमी तक सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार से निपटती है .
इस बार फिल्म की शूटिंग मुंबई में नहीं बल्कि लखनऊ में की जाएगी. इस विषय पर बात करते हुए निर्देशक मिलाप ने कहा, ‘’रचनात्मक रूप से हमने स्क्रिप्ट को बदलकर लखनऊ कर दिया क्योंकि इससे हमें इसे बड़े पैमाने पर बनाने का मौका मिले और कैनवास को भी बड़ा बनाया जा सके. इस फिल्म का एक्शन दस गुना ज्यादा गतिशील, पावरफूल और दमदार होने वाला है. जॉन तोड़फोड़ और अपने आकरात्मक अंदाज से भ्रष्टाचार का सफाया करने निकल पड़े हैं और दिव्या अपने पावरफूल सीन्स, शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं. ‘सत्यमेव जयते 2’ फिल्म से आम जनता जुड़ पाएगी और यह एक्शन, संगीत, डायलॉग्स, देशभक्ति से सराबोर भी है.”
सरकार द्वारा लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद कई फिल्मकारों और प्रोडक्शन हाउसों ने सुरक्षा मानदंडों को बनाए रखते हुए काम फिर से शुरू कर दिया है . सत्यमेव जयते 2 के निर्देशक मिलाप झवेरी लॉकडाउन में अपनी पटकथा को और निखारने में जुट गए हैं, इसकी शूटिंग लखनऊ में होगी. टी-सीरीज और एमे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म १२ मई २०२१ के ईद पर रिलीज होने की उम्मीद है .