Jawaani Jaaneman Movie Review: पिता और बेटी की इस खूबसूरत कहानी में सैफ अली खान ने किया एंटरटेन तो आलिया फर्नीचरवाला ने जीता दिल
जवानी जानेमन फिल्म रिव्यू

Jawaani Jaaneman Movie Review: सैफ अली खान, आलिया फर्नीचरवाला और तब्बू की फिल्म जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman) इस फ्राइडे रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले से ही लोगों के बीच पॉपुलर हो रखे हैं. जबकि फिल्म की स्टारकास्ट ने भी इसके प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है. बिग बॉस 13 से लेकर कपिल शर्मा के कॉमेडी मंच पर भी फिल्म की टीम इसे प्रमोट करने पहुंची. फिल्म के ट्रेलर से पहले ही साफ हो गया था कि सैफ अली खान एक बार फिर अपने रॉम कॉम वाली छवि में नजर आने जा रहे हैं जबकि तब्बू एक हिप्पी के रोल में होंगी. तो वहीं फिल्म में दोनों की बेटी का रोल निभा रही हैं आलिया फर्नीचरवाला. जो इस फिल्म से डेब्यू भी करने जा रही हैं. सभी की निगाहें इस स्टारकिड पर रहेंगी. जाहिर है हर कोई जानना चाहेगा कि क्या आलिया में भी उनकी मां पूजा बेदी और नाना कबीर बेदी की तरह ही टैलेंट का खजाना भरा हुआ है या नहीं. लेकिन इन सबसे भी ज्यादा अहम सवाल ये है कि क्या ये फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी? जानने के लिए पढ़ें हमारा ये रिव्यू-

फिल्म: जवानी जानेमन

कास्ट: सैफ अली खान, आलिया फर्नीचरवाला,कुब्रा सैत, तब्बू, कुमुद मिश्रा, चंकी पांडे, फरीदा जलाल

निर्देशक: नितिन कक्कड़

कहानी: फिल्म जवानी जानेमन कहानी है एक पिता और बेटी की. पिता के प्यार से अनजान बेटी जहां अपने पिता के साथ रहकर दुनिया की सारी खुशियों को जीना चाहती है वहीं उसका पिता आज भी जवानी के नशे में चूर है और अपनी जिम्मेदारियों से भागता फिरता है. लेकिन उसकी लाइफ में आई प्रेग्नेंट बेटी की एंट्री कैसे उसकी दुनिया बदल देती है ये सब कुछ इस फ़िल्म में देखने को मिल रहा है.  लंदन में रहने वाला जसविंदर सिंह उर्फ जैज (सैफ अली खान) एक प्रॉपर्टी ब्रोकर है. जिसकी लाइफ में दिन छोटा और रातें बड़ी है. बढ़ती उम्र के सच को भुलाकर जैज हर शाम पार्टी करने में भरोसा रखता है. शराब, लड़की और सेक्स उसकी जिंदगी का असली मकसद है. लेकिन फिल्म शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद जैज का सामना होता उस तूफान से जो उसकी जिंदगी को बदलकर रख देती है. उसकी मुलाकात होती है टीया (आलिया फर्नीचरवाला) नाम की लड़की से . जिसे जैज हर दूसरी लड़की की तरह ही समझता है लेकिन जैसे ही टीया उसे बताती है कि वो उसकी बेटी हो सकती ये जानकर जैज के पैरों तले से जमीन खिसक जाती हैं. जिसके बाद डीएनए टेस्ट इनके रिश्ते को कंफर्म भी कर देता है और साथ ही टीया के प्रेग्नेंट होने की खबर जैज को हिला कर रख देती है क्योंकि एक ही झटके में वो पिता के बाद नाना भी बनने जा रहा है. परेशानियों से डर कर भागनेवाला जैज इस जिम्मेदारी को लेने से इनकार कर देता है. लेकिन बेटी का प्यार और अपने आसपास दोस्तों के घटने वाली घटनायें कैसे उसे एक जिम्मेदार इंसान बनाती है यही फिल्म की असली कहानी.

अभिनय: जवानी जानेमन की पूरी कहानी सैफ अली खान और आलिया फर्नीचरवाला के इर्द-गिर्द घूमती है. बेपरवाह इंसान के रूप में सैफ अली खान ने शानदार काम किया है उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि रॉम कॉम कहानियों में वो लाजवाब है. जबकि कुब्रा सैत, तब्बू, कुमुद मिश्रा, चंकी पांडे, फरीदा जलाल ने अपना किरदार बखूबी निभाया है. लेकिन फिल्म का असली सरप्राइज पैकेज है आलिया फर्नीचरवाला. इस स्टारकिड ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. एक्टिंग के हर डिपार्टमेंट में आलिया अव्वल साबित होती दिखाई दी. बेशक वो बॉलीवुड का सुनहरा भविष्य साबित हो सकती है.

म्यूजिक: इस फिल्म का म्यूजिक दिया है तनिष बागची, प्रेम-हर्षदीप और गौरव और रोशिन ने. फिल्म में 4 गाने हैं जो कहानी के साथ आगे बढ़ते हैं और किसी तरह का ब्रेक नहीं लगाते हैं. फिल्म में सैफ की एंट्री ओले ओले 2.0 से होती हैं. जिसे तनिष बागची ने अपने म्यूजिक से सजाया है. जबकि जैजी बी के फेमस गाने दिल लुटया का रिवैम्प गल्ला करदी एक पार्टी सॉन्ग है. जो फिल्म के आखिर में आता है और काफी एंटरटेन करता है. तो वहीं ‘मेरा बाबुला’ और ‘बंधु तू मेरा’ गाने भी दिल को छू लेने वाले हैं.

फाइनल टेक: फिल्मिस्तान, मित्रों और नोटबुक जैसी फिल्में देने वाले नितिन कक्कड़ की ये फिल्म उनके अब तक के करियर की सबसे सफल फिल्म साबित हो सकती हैं. फिल्म की स्टारकास्ट तो शानदार है लेकिन फिल्म की कहानी के साथ उनका कमाल डायरेक्शन इसे एक एंटरटेनिंग फिल्म बनाता है. हुसैन दलाल और अब्बास दलाल के लिखे डायलॉग्स भी सिनेमाघरों में आपको खूब गुदगुदाएंगे. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ये एक कंप्लीट फैमिली फिल्म है. जिसमें कॉमेडी, इमोशन और ड्रामे का जबरदस्त डोज है. हालांकि फिल्म कई जगहों पर धीमी मालूम पड़ सकती है. लेकिन एक के बाद एक कहानी में आने वाले किरदार इसे एंटेरटेनिंग बनाते जाते हैं. इसलिए इस कमी को नजरअंदाज किया जा सकता है. हमारी राय में आपको भी ये फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए. मॉडर्न वर्ल्ड में पिता और बेटी की ये खूबसूरत कहानी आपके दिल को सुकून पहुंचाती है.

Rating:3.5out of 5