Javed Akhtar: हाल ही में जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में जाकर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की थी. जावेद के इस बयान की पूरे देश ने तारीफ की यहां तक कि एक्ट्रेस कंगना रनौत भी उनकी मुरीद हो गई कंगना ने ट्वीट कर जावेद अख्तर की तारीफ के पुल बांधे थे और लिखा था, घर में घुसकर मारा. अब जब जावेद अख्तर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कंगना को महत्वपूर्ण नहीं मानता. लाहौर में Javed Akhtar ने पाकिस्तान के खिलाफ दिया बयान, बोले - मुंबई हमले के आतंकवादी आपके देश में खुलेआम घूम रहे हैं (Watch Video)
हालिया इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर से जब कंगना रनौत के बारे में पूछा गया कि उन्होंने आपके बयान की तारीफ की है, तो इस पर जावेद ने कहा, मैं कंगना को महत्वपूर्ण नहीं मानता, इसलिए वह एक महत्वपूर्ण टिप्पणी कैसे कर सकती हैं. उनके बारे में भूल जाओ. चलो आगे.
पाकिस्तान जाकर जावेद अख़्तर ने ‘मुंबई हमलो’ को लेकर जो बात कही उसे सभी हिंदुस्तानियों को सुनना चाहिए। #JavedAkhtar pic.twitter.com/kitYbbYYVR
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) February 21, 2023
फेज फेस्टिवल के दौरान, जब दर्शक ने जावेद अख्तर से पूछा कि क्या वह अपने साथी नागरिकों को बताते हैं कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं और मालाओं से अभिवादन करते हैं, न कि सिर्फ बम फेंकते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया था, एक दूसरे को दोष देने से हमारी समस्याएं हल नहीं होंगी. अहम बात ये है कि जो गरम है फिजा, वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई (Mumbai) के लोग हैं. हमने देखा है कैसे हमला हुआ था, वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए ना मिस्र से आए थे, वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मन्ना चाहिए.