Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के बाद अब अभिनेता फरहान अख्तर भी अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी करने जा रहे हैं. पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे इस कपल ने अब शादी करने का फैसला किया है. फरहान के पिता और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने इस खबर की पुष्टि स्वयं मीडिया से की है.
फरहान और शिबानी 21 फरवरी को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे जिसके बाद घर पर करीबी दोस्तों और परिवारवालों के साथ एक शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस फंक्शन अभिनेता के खंडाला स्थित घर पर रखा जाएगा. जावेद अख्तर ने कहा, "हां मेरे घर शादी होने जा रही है. शादी की तैयारियों का ख्याल वेडिंग प्लानर्स कर रहे हैं."
View this post on Instagram
बता दें कि कोरोना के चलते सीमित लोगों की मौजूदगी में ही फरहान और शादी की शादी समारोह का आयोजन किया गया है. जावेद ने कहा, "वर्तमान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम बड़े पैमाने पर कुछ भी नहीं कर सकते. इसलिए हम चुनिंदा लोगों को बुला रहे हैं. खैर अभी तक तो न्योता भी नही भेजा गया है."