Jaat Controversy: फिल्म 'जाट' के चर्च सीन पर बवाल, ईसाई समुदाय ने की बैन की मांग, लगाए 'रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद' के नारे
Jaat,Mythri Movies (Photo Credits: Youtube)

Jaat Controversy: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ एक बार फिर विवादों में घिर गई है. 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई इस फिल्म के एक चर्च सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने कड़ा ऐतराज़ जताया है. समुदाय ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है और रणदीप हुड्डा के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए हैं. दरअसल, फिल्म के एक सीन में रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर पल्पिट (पवित्र स्थान) के नीचे खड़े दिखाई देते हैं. इस दृश्य में चर्च के अंदर हिंसा के संदर्भ भी शामिल हैं, जिसे ईसाई समुदाय ने अपनी धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है. यह सीन फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया था, जिससे विवाद और गहरा गया.

प्रदर्शनकारियों ने फिल्म पर ईसाई धर्म की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस पवित्र स्थान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. एक वीडियो में देखा गया कि प्रदर्शनकारी सड़कों पर ‘रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं. पहले यह समुदाय फिल्म के खिलाफ सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन करने वाला था, लेकिन पुलिस की हस्तक्षेप के बाद यह प्रदर्शन रोक दिया गया. अब समुदाय ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म की थिएटर में स्क्रीनिंग पर रोक लगाने और संबंधित कलाकारों व निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

'जाट' को लेकर हंगामा:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by True Scoop (@truescoop)

ईसाई समुदाय ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे.