Ajay Devgn ने बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इससे मैं कभी परेशान नहीं होता
अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

कोरोना (Corona) महामारी के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. तो वहीं मेकर्स ने अपने नुकसान को बचाने के लिए ओटीटी जैसे प्लेटफॉर्म्स का सहारा लिया. कई मेकर्स अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों की बजाए ऐसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज करते दिखाई दे रहे हैं. दूसरी लहर के बाद हालात सामान्य होते जा रहे हैं और सिनेमाघर खुलने को तैयार हैं. ऐसे में अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भुज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. जिसे वह जमकर प्रमोट कर रहे हैं.

ऐसे में जब अजय देवगन से बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्या आपको लगता है कि यह चीजें मेरे लिए मायने रखती हैं. मैं इन चीजों को लेकर कभी परेशान नहीं होता. मैने कभी इस बारे में कोई इंटरव्यू नहीं दिया और ना ही कोई बात की है. क्योंकि मैं इस रेस डर नहीं लगता है. अजय देवगन ने साफ कर दिया कि बॉक्स ऑफिस आंकड़ो की चिंता नहीं करते और वह सिर्फ काम करने पर भरोसा करते हैं.

आपको बता दें कि अजय देवगन की झोली में इस समय मैदान, आर आर आर, गंगुबाई काठियावाडी और मेडे जैसी कई फिल्में हैं. अजय देवगन ओटीटी पर भी डेब्यू की तैयारी में लगे हैं. वो एक थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं. जिसका नाम रुद्रा होगा.