कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में सलमान खान (Salman Khan) संग उनका परिवार और कई दोस्त यार उनके पनवेल फार्म हाउस पर रुके हुए हैं. सलमान के साथ उनके फार्महाउस पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी मौजूद हैं. जहां से इन सभी के कई वीडियो और फोटोज सामने आते रहें हैं. हाल ही में जब सलमान खान ने अपने फार्म हाउस के पास मौजूद 1000 परिवार वालों को राशन की मदद की थी. तब भी उनके साथ जैकलीन फर्नाडिज, यूलिया वंतूर समेत कई लोग नजर आए थे. ऐसे में अब यूलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है. जिसमें वो एक पहाड़ी के सामने खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए यूलिया ने लिखा कि क्या आपने पहाड़ी में भगवान गणेश को स्पॉट किया. हालांकि इस फोटो में यूलिया ने अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था. जिसे देखने के बाद एक यूजर ने यूलिया को लिखा कि घर पर रहिए मैम. अगर बाहर जाती है तो मास्क का इस्तेमाल करिए. जिसके जवाब में यूलिया ने लिखा कि मैं आइसोलेटेड हूं और घर पर हूं.
जाहिर है अपने इस जवाब में यूलिया ने सलमान खान के फार्म हाउस को अपना घर बता रही है. अब इस पर सलमान खान क्या राय रखते हैं ये देखना दिलचस्प होगा. वैसे वर्कफ्रंट की बात करें तो यूलिया आने वाले समय में प्रेम सोनी की फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला में नजर आयेंगी.