अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) में लारा दत्ता (Lara Dutta) इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनके इस लुक की हर तरफ तारीफ की जा रही है. जैसे ही फिल्म का ट्रेलर सामने आया सोशल मीडिया पर हर कोई लारा दत्ता की तारीफ करता दिखाई दिया. क्योंकि फिल्म मे उनका मेकअप बेहद ही कमाल का है और पहली नजर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. ऐसे में हर कोई लारा और उनके मेकअप आर्टिस्ट की तारीफ करता दिखाई दिया. लेकिन लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में लारा को कास्ट करने का फैसला किसका था? अक्सर यह फैसला फिल्म के डायरेक्टर लेते हैं लेकिन यहां ये फैसला फिल्म के डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी ने नहीं बल्कि फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने लिया था. जिसका खुलासा खुद रंजीत ने अपने एक इंटरव्यू में किया है.
डायरेक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय कुमार सर थे जिन्होंने लारा दत्ता को इंदिरा गांधी के रोल में कास्ट करने के लिए कहा. जब लारा ने लुक टेस्ट दिया तो हम सभी उनका यह रूप देख कर हैरान हो गए और पहली ही नजर में उनसे इंप्रेस हो गए थे. हम खुद भी लारा को पहचान नहीं सके थे.
इतना ही नहीं तिवारी ने बताया कि लारा दत्ता ने अपने इस रोल के लिए काफी मेहनत की है. वह इंदिरा गांधी की तरह दिखाई दे और उनके जैसी बॉडी लैंग्वेज हो इसके लिए लारा बीबीसी के कई पुराने इंटरव्यूज देखें और उन्हें फॉलो किया. वह जब भी सेट पर आती थी तो कोशिश करती थी कि वह इंदिरा गांधी की तरह एक्ट करें.
वैसे आपको बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म एयरक्राफ्ट हाईटेक पर बेस्ड है. जिसमें अक्षय एक बार फिर स्पेशल एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.