क्या कोरोना वायरस से घबराई प्रियंका चोपड़ा? लोगों से नहीं मिला रही हैं हाथ, देखें  वीडियो
प्रियंका चोपड़ा (Image Credit: Yogen Shah)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. हर कोई खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए तरह तरह तरीके आजमा रहा है. इस खतरनाक संक्रमण के कई केस अब भारत (India) में भी मिले हैं. जिसके बाद से देश में संक्रमण से लड़ने के लिए पुख्ता इंतेजाम किये जा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने भी सभी से सतर्क रहने की अपील की है. इस बीच अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हाथ मिलाने से बचती दिखाई दे रही हैं. दरअसल पिछले हफ्ते ही प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ अंबानी की होली पार्टी (Ambani’s Holi Bash) में शामिल होने के लिए पहुंची. जिसके कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. ऐसे में अब इसी पार्टी से प्रियंका का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो हैंडशेक करने से बचती दिखाई दे रही हैं.

दरअसल प्रियंका अपने पति निक के साथ कार से उतरती हैं. तभी एक शख्स उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे आता है. पहले तो प्रियंका हाथ आगे बढ़ाती है फिर तुरंत खींच लेती हैं. जबकि उसी शख्स से वो निक को मिलवाती है और निक उससे हाथ मिला लेते हैं. प्रियंका का यही वीडियो अब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

#PriyankaChopra With #NickJonas clicked at #ishaAmbanipiramalHoliParty Today #yog

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

आपको बता दे कि अंबानी की होली पार्टी में प्रियंका और निक ने एक जैसे कपड़े पहने थे. जिसकी कई तस्वीरें से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की.

 

View this post on Instagram

 

😲💗💗 @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

वर्कफ्रंट की बात करे तो प्रियंका की आखिरी फिल्म स्काई इज पिंक को क्रिटिक्स से तो अच्छा रिस्पांस मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. फिलहाल प्रियंका राजकुमार राव के साथ द वाईट टाइगर नाम की वेब सीरिज में नजर आने जा रही हैं.