बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का देहांत हो गया. कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ चुके इरफान खान की कल अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था. लेकिन आज यानी बुधवार को उनका देहांत हो गया. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा शमशान घाट में किया जा रहा है. इरफान के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर फैली हुई है. ऐसे में अब इरफान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qanar) ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है.
सबा ने इंस्टा पर लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर से बहुत डिस्टर्ब हूं, ये खबर पचा नहीं पा रहीं हूं. ऐसा लग रहा है कल ही तो हिंदी मीडियम के सेट से लौटी थी. एक एक्टर और मेंटर के तौर पर तुमसे काफी कुछ सीखने को मिला. ये सिनेमा का बड़ा नुकसान है. पूरे परिवार के लिए मेरी सहानुभूति है, अल्लाह उन्हें इस नुकसान बर्दाश्त करने की हिम्मत दे.
53 साल के इरफान को न्यूरो इंडोकराइन ट्यूमर (Neuro Endocrine Tumor) था. जिसका उन्होंने लंदन में इलाज में कराया था. इरफान के निधन की खबर के बाद देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तक ने अपना दुख जाहिर किया और सिनेमा का एक बड़ा नुकसान बताया.