ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध का हिस्सा बनने के लिए तमाम लोग बेकरार रहते हैं. हर कोई इस चमचमाती दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है लेकिन इसकी चमक में अंधा होकर वो कई बार गलत लोगों के हाथ में फंस जाता है. ऐसा ही वाकया हुआ है मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में रहने वाली एक लड़की के साथ जो मॉडलिंग करती है. उसके एक कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त ने वेब सीरीज में काम देने के बहाने बोल्ड सीन (Bold Scenes) शूट करवा लिया और फिर वीडियो को पोर्न साईट (Porn Site) पर अपलोड कर डाला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लड़की एक मॉडल है. जिसे उसके कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त संग एक शख्स ने वेब सीरीज में लांच करने का वादा किया था. इस शख्स ने लड़की को अपने फार्महाउस पर बुलाया जहां वो अपने कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त के साथ पहुंची थी. फिर उससे वेब सीरीज के लिए इंटिमेट सीन देने को कहा गया. इसके साथ ही मॉडल को भरोसा दिलाया गया कि ज्यादातर सीन कट कर दिए जाएंगे.
जिसके बाद इस वीडियो को पोर्न वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया. ऐसे में जब लड़की को उसके एक दोस्त ने वीडियो के पोर्न साईट पर होने की जानकारी दी. घटना से नाराज लड़की ने कास्टिंग डायरेक्टर सहित 5 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने कास्टिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि लोगों की तलाश जारी है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी पोर्न फिल्म रैकेट का हिस्सा हो सकते हैं. इस वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.