![प्राकृतिक आपदा पर बनी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म है 'केदारनाथ' प्राकृतिक आपदा पर बनी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म है 'केदारनाथ'](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/Kedarnath-Poster-380x214.jpg)
रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) की आगामी फिल्म "केदारनाथ" (Kedarnath) शहर में आई बाढ़ के ऊपर आधारित है. साल 2013 के जून महीने में आई इस भयंकर बाढ़ ने केदारनाथ में सब कुछ तबाह कर दिया था और ईश्वर की इस धरती पर ऐसा प्रकोप देखने मिला जिसकी तकभी किसीने कल्पना भी नहीं की होगी. आपदा पर आधारित इस फ़िल्म को बड़े पैमाने पर फ़िल्माया गया है. बाढ़ पर बड़े पैमाने पर फिल्माई गयी यह बॉलीवुड (Bollywood) की पहली फिल्म है. फिल्म में बहुत सारे दृश्य पानी में फिल्माये गए है जिन्हें देख कर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
केदारनाथ पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म केदारनाथ एक शाश्वत प्रेम कहानी है, यह प्यार (Love) और धर्म (Cast), जुनून (Passion) और आध्यात्मिकता (Spirituality) का एक शक्तिशाली संयोजन है. जून 2013 में शहर में आई इस बाढ़ में एक हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गवा दी थी और इसी दमदार बैकड्रॉप (Backdrop)पर यह फिल्म आधारित है. फिल्म का टीज़र, ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए गानों में फिल्म की मुख्य जोड़ी की सिज़लिंग केमिस्ट्री दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: क्या वाकई 'लव जिहाद' को प्रमोट करती है फिल्म 'केदारनाथ'? मेकर्स ने दिया बड़ा बयान
केदारनाथ के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही है, वही रोनी स्क्रूवाला और अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) के साथ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 2013 में आई फिल्म काई पो चे (Kai Po Che) के बाद दूसरी बार एक साथ सहयोग कर रहे है. रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी और अभिषेक कपूर की गाय इन द स्काई पिक्चर्स (The Sky Pictures) द्वारा निर्मित, केदारनाथ अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित है और 7 दिसंबर 2018 को रिलीज होने के लिए तैयार हैं.