India-China Border Tension: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद गहराता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने की कोशिशें की जा रही हैं वहीं एक बॉर्डर पर एक फिर विवाद की खबर सामने आई. भारतीय सेना का आरोप है कि चीन के सिपाहियों ने पूर्व लद्दाख में सीमा पर दोबारा घुसपैठ करने की कोशिश की. ये भी कहा गया कि चीन ने आपसी समझौते का भी उल्लंघन किया. ये घटना 29-30 अगस्त की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने सीमा पर विवाद करने की कोशिश की लेकिन सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें वहीं पर रोक दिया. अब इस विवाद को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने मीडिया और भारतीय राजनेताओं पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि इस महत्वपूर्ण मामले पर ध्यान किया नहीं दिया जा रहा.
Why is everyone so quite about the Chinese, who keep inching into our territory? Is there any news which is more important than this? Where are the politicians and journalists now? Why so quite? #IndiaChinaBorderTension
— arjun rampal (@rampalarjun) September 1, 2020
ये भी पढ़ें: India-China Standoff: पैंगोग सो में ताजा झड़प के बाद भारत-चीन के बीच तीसरी सैन्य वार्ता
अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर लिखा, "चाइनीज को लेकर सब लोग इतने चुप क्यों हैं? वो लोग हर पल हमारी सीमा में घुस रहे हैं. इसके अलावा और महत्वपूर्ण खबर क्या हो सकती है? अब सारे पत्रकार और राजनेता कहां गए? इतने शांत क्यों?
Absolutely agree!
— Tanishaa Mukerji (@TanishaaMukerji) September 1, 2020
इस बात पर सहमती जताते हुए एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी ने भी ट्वीट किया है. आपको बता दें कि इस मामले पर हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने भारत-चीन सीमा की स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में रक्षा मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय बैठक जारी है.