बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) क्रिकेट के कितने बड़े दीवाने हैं ये किसी से नहीं छिपा है. इसलिए तो जब भी क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) कोई शानदार कारनामा करती हैं बिग बी बिना तारीफ किया नहीं रहते. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा हैं. दरअसल भारत बनाम वेस्टइंडीज के हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में पहला T20 मैच खेला गया. जहां वेस्ट इंडीज के बनाए 207 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 50 गेदों 94 रन ठोक दिए. जिसके दम पर टीम ने 8 गेंद रहते हुए ही इस विशाल स्कोर को पा लिया.
विराट कोहली की इसी शानदार पारी को देखते हुए अमिताभ बच्चन भी खुशी से झूम उठे. जिसके बाद बिग बी ने फिल्म अमर अकबर एंथोनी के एंथोनी भाई बनकर वेस्ट इंडीज को नसीहत देते दिखाई दिए. अमिताभ बच्चन ने लिखा - यार कितनी बार बोला मई तेरे को..की Virat को मत छेड़ , मत छेड़ , मत छेड़...पन सुनताइच किधर है तुम...अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में!!!! देख देख.. WI का चेहरा देख; कितना मारा उसको, कितना मारा!! (with due respects to Anthony bhai , of AAA)
T 3570 -
यार कितनी बार बोला मई तेरे को .. की Virat को मत छेड़ , मत छेड़ , मत छेड़ ...
पन सुनताइच किधर है तुम ...
अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में !!!!
😜👏🤪
देख देख .. WI का चेहरा देख ; कितना मारा उसको , कितना मारा !!
( with due respects to Anthony bhai , of AAA ) pic.twitter.com/BypjyHdA86
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 6, 2019
अमिताभ बच्चन से मिली इस बधाई के बाद विराट ने भी उनका शुकिया अदा किया.
Haha love the dialogue Sir. You’re always an inspiration. 🙌🏼
— Virat Kohli (@imVkohli) December 7, 2019
आपको बता दे कि कल हुए मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने शिमरन हेटमायेर (56), एविन लुइस (40) और विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड (39) की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन राहुल और कोहली ने इसे अपनी बल्लेबाजी से आसान बना दिया. कोहली ने जहां 94 रन बनाए वहीं लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का योगदान दिया.