भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है और टेस्ट सीरीज गवां चुकी हैं. 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से पीछे है. सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स काफी निराश हैं. फैन्स को उम्मीद थी कि कोहली की अगुवाई वाली टीम इस बार अंग्रेजों को मुंह तोड़ जवाब देगी. मगर ऐसा नहीं हुआ . अंग्रेजों के आक्रमण के आगे टीम इंडिया ढेर हो गई.
वैसे फैन्स की निराशा को कम तो नहीं किया जा सकता मगर अक्षय कुमार के इस वीडियो को देखकर उन्हें थोड़ी खुशी जरुर मिल सकती है. यह वीडियो फिल्म 'नमस्ते लंदन' का है. फिल्म में अक्षय कुमार की टीम और अंग्रेजों की टीम के बीच एक रग्बी मैच होती है. इस मैच में अक्षय अकेले अंग्रेजी टीम को चारों खाने चित कर देते हैं.
बता दें कि फिल्म 'नमस्ते लंदन' साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरिना कैफ, ऋषि कपूर और उपेन पटेल थे. फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई थी जब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज में खेले गए वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. इस फिल्म को दर्शकों को ने काफी पसंद किया था.