सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को ड्रा करा आज भारतीय बल्लेबाजों ने जो जज्बा दिखाया है. उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही हैं. क्योंकि दिन शुरुआत में माना जा रहा था कि टीम इंडिया का इस मैच को बचा पाना मुश्किल होगा. लेकिन चौथी पारी में ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और अश्विन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से फूला नहीं समा रहा है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी ट्वीट करके टीम इंडिया (Team India) के इस जज्बे को सलाम किया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके लिखा कि बहुत खूब टीम इंडिया, मुश्किल हालात में ड्रा खेलने के लिए. चोट और नस्लीय टिप्पणी के संग. टीम इंडिया आप बेहद मजबूत हैं. हर भारतीय का सीना आज गर्व से चौड़ा हो रखा है. यह भी पढ़े: IND vs AUS 3rd Test 2021: भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया जिगर, ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के आगे नहीं टेके घुटने, तीसरा टेस्ट किया ड्रा
T 3780 - CRICKET .. Ind v Aus Test .. well done India .. pulled a draw under an extremely difficult situation .. bore the brunt of injury, bore the racist abuses ..AND CAME OUT VICTORIOUS ..
India you are made of sterner stuff !!
Filled every Indians heart with immense PRIDE 🇮🇳 pic.twitter.com/viaGu2Zptz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 11, 2021
शाहिद कपूर
The wounded lion holds fort. What great character the indian team has displayed. This draw is as good as a win. #IndianCricketTeam proud.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 11, 2021
वरुण ग्रोवर
A draw that feels sweeter than a victory - can only happen in test cricket! Nothing more satisfying than seeing the smug faces of Team Australia resemble ➡️😧.
What a legendary effort @Hanumavihari, @ashwinravi99, @RishabhPant17 and Team India. A match to remember.#INDvAUS pic.twitter.com/oBiw39X4Ul
— वरुण 🇮🇳 (@varungrover) January 11, 2021
आपको बता दे कि आज जब पांचवे दिन टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी तो पहले ही 98 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे. दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 97 रन ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने बनाए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भी 77 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया ने अपनी चौथी पारी में 5 विकेट गवांकर 334 रन बनाये. अंत में विहारी और अश्विन क्रीज पर डटे रहे. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. चौथा और अंतिम टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जाएगा.