भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को ड्रा कर दिया है. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर दो विकेट पर 98 रन बनाए थे. पांचवे दिन के खेल शुरू होने से पहले कहा जा रहा था की टीम इंडिया यह मैच हार जाएगा मगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने डटकर बल्लेबाजी की और टेस्ट ड्रा किया. दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 97 रन ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने बनाए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भी 77 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया ने अपनी चौथी पारी में 5 विकेट गवांकर 334 रन बनाये. अंत में विहारी और अश्विन क्रीज पर डटे रहे.
बता दें कि इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के 11वें बल्लेबाज हैं. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 27वां अर्धशतक पूरा किया. पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नेथन लॉयन की गेंद पर एक रन चुराने के साथ यह मुकाम हासिल किया. पुजारा के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनी गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) टेस्ट मैचों में 6 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं.
चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. आस्ट्रेलिया ने जहां एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट 8 विकेट से जीता था वहीं भारत ने मेलबर्न में इसी अंतर से जीत हासिल करते हुए बराबरी की थी. चौथा और अंतिम टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जायेगा. टीम इंडिया मंगलवार को ब्रिसबेन के लिए रावण होगी. ब्रिसबेन में हालांकि क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही आने की इजाजत होगी.