अक्षय कुमार ने सुरक्षा के साथ लोगों के काम पर लौटने पर दिया जोर, ऐसे रखी अपनी बात
अक्षय कुमार (Image Credit: YouTube)

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पहले ऐसे सेलेब्रिटी थे जिन्होंने कोरोना वायरस संग लड़ाई में पीएम मोदी फंड में 25 करोड़ की भारी भरकम राशि दान की थी. जिसके बाद से अक्षय लोगों की मदद करते आ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई लंबी खींचती जा रही है. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने चिंता जाहिर की है कि वैक्सीन के इंतजार में लोग बेरोजगारी से परेशान होते जा रहे हैं. अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सवाल उठाया कि अभी नहीं तो कब? अक्षय ने अपनी बातचीत में कहा कि बहुत से लोगों ने इस दौरान (लॉकडाउन में) अपनी जॉब गंवाई है और गरीबी की तरफ धकेले गए हैं. लोगों पर बेरोजगारी के चलते बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में अगर हम वैक्सीन का इंतजार करते रहे तो लोग वायरस से पहले लोग बेरोजगारी से परेशान हो जाएंगे.

अक्षय कुमार आगे कहते है कि मुझे लगता है कि हमें धीरे-धीरे और सुरक्षित तरीके से नॉर्मल लाइफ में लौटना ही होगा. जहां मास्क बेहद ही जरूरी होगा. कब तक हम डर के साथ जियेंगे? जब महामारी शुरू हुई थी तब बहुत कम लोगों को इस बारे में जानकारी दी थी. ऐसे में लोगों के बीच इसे लेकर काफी डर था. लेकिन वक्त के साथ हम समझ चुके हैं कि इसे हराना मुमकिन है. जरूरी है इसके लिए इम्युनिटी अच्छी होना जरूरी है. ऐसे में मैंने काम पर लौटने का फैसला किया है वो भी पूरी सुरक्षा के साथ.

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी फैमिली बेहद ही सपोर्टिव है. वो जानते है कि मैं कहा से आया हूं. ऐसे में घर पर बैठकर नहीं रह सकता. ऐसे में हमें बाहर निकलकर काम शुरू करना होगा.