सिंगर दर्शन रावल ने संगीत सीखने के लिए कभी किसी संस्थान का सहारा नहीं लिया
दर्शन रावल (Photo Credits: Instagram)

साल 2014 में सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियाज रॉ सुपरस्टार' (India's Raw Star) में भाग लेने से लेकर 'चोगाड़ा' (लवयात्रि) Chougada (Loveyatri), 'कमरिया'Kamariya (मित्रों) (Mitron)  और 'शायद' Shayad (लव आज कल) (Love Aaj Kal) जैसे सुपरहिट गानों में अपनी आवाज देने वाले मशहूर पाश्र्वगायक दर्शन रावल (Darshan Raval) का मानना है कि इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक जगह बनाने के चलते वह खुद को खुशकिस्मत समझते हैं.

दर्शन ने आईएएनएस को बताया, "मैं एक स्व-प्रशिक्षित म्यूजीशियन हूं. मैं संगीत से जुड़ी किसी भी संस्थान में कभी नहीं गया और न ही किसी कोर्स में शामिल हुआ. मैंने खुद से म्यूजिक सीखा है. इसलिए अपने अब तक के सफर को देखकर काफी अच्छा लगता है. मैं एक छोटे से शहर से आता हूं.  वहां लोग गायन को आमतौर पर शौकिया तौर पर लेते हैं. एक ऐसी जगह से आकर इस पेशे में अपना एक नाम बनाना मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है."यह भी पढ़े: बिग बॉस 13 की पॉपुलर जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल म्यूजिक Video में आएंगे, सामने आई बड़ी जानकारी

 

View this post on Instagram

 

Keep watching and keep loving #BhulaDunga . #Darshaners #Bluefamily #MyfansMyFamily #Spreadlove #BestFansEver @indiemusiclabel

A post shared by Bhula Dunga Darshan Raval (@darshanravaldz) on

वह आगे कहते हैं, "अभी मेरे कंधे पर कई सारी जिम्मेदारियां हैं। मेरे श्रोताओं को मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. अपने हर एक गीत में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर मैं उन्हें खुश रखने की कोशिश करता हूं. इसके साथ ही मुझे यह भी लगता है कि लोगों पर संगीत का प्रभाव काफी ज्यादा है. इसलिए सही गाने बनाना और लोगों को निराश न करना मेरा कर्तव्य है."

देशभर में लॉकडाउन के बारे में दर्शन ने कहा, "मुझे वाकई में इस ब्रेक की जरूरत थी. मैं कान्सर्ट सहित बाकी चीजों में इतना व्यस्त था कि मुझे खुद के लिए या नए म्यूजिक पर काम करने के लिए वक्त नहीं मिल पाता था. इसलिए नए गाने बनाकर, अपनी गायकी सुधारकर और आराम फरमाकर मैं इस वक्त का सदुपयोग कर रहा हूं."