पाश्र्वगायक दर्शन रावल (Darshan Raval) के हालिया मानसून गीत 'एक तरफा' (Ek Tarfa) को ऑनलाइन एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. दर्शन ने 15 जुलाई को इसे रिलीज किया था. इस रोमांटिक गीत को दर्शन ने गाने के साथ खुद कम्पोज भी किया है और यंगवीर ने इसके बोल लिखे हैं.
दर्शन ने कहा, "मुझे खुशी है कि 'एक तरफा' को इस कदर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. मानसून के मौसम के दौरान किसी एक गाने को रिलीज करना एक परंपरा जैसी बन गई है और अब तक इसका नतीजा काफी बेहतरीन रहा है." यह भी पढ़े: सिंगर दर्शन रावल ने संगीत सीखने के लिए कभी किसी संस्थान का सहारा नहीं लिया
उन्होंने कहा, "मेरे प्रशंसक हमेशा काफी सपोर्टिव रहे हैं, जो मुझे बेहतर संगीत बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित करते हैं. 'एक तरफा' के सफर की शुरुआत अभी हुई है और उम्मीद करता हूं कि इसे दुनिया भर से संगीत प्रेमियों से यथासंभव प्यार मिले. इससे पहले दर्शन 'हवा बनके' और 'बारिश लेते आना' जैसे गीत गा चुके हैं.













QuickLY