कोरोना वायरस से चाहते हैं बचना तो ऋतिक रोशन के सुझाए इन उपायों को तुरंत करें फॉलो (Video)
ऋतिक रोशन (Image Credit: Instagram)

भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक इसकी चपेट में 500 से ज्यादा लोग आ चुके हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में तो इसके 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारें एक बार फिर फैन्स से कोरोना वायरस के दौरान संभलकर रहने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की अनदेखी करने वालों को फटकार लगाई. जिसके बाद अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी सभी से कोरोना वायरस से संभलकर रहने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही ऋतिक ने फैन्स कुछ आईडिया भी सुझाए हैं.

ऋतिक रोशन ने अपने इस वीडियो में बताया कि हम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. हम इससे मुंह नहीं मोड़ सकते है. इसका हमें हर हाल में सामना करना है. ऐसे में हमें इससे बचने के लिए हर 1 घंटे में अपने हाथों को साबुन से धोना है. ये बहुत आसन रास्ता है इससे बचने का. इसके साथ ही हमें लोगों से दूरी बनाए रखनी है. हमें कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी है. इस बीच हमें सबसे मिलना जुलना भी बंद करना होगा. फोने और वीडियो कॉल के जरिये संपर्क में रहिए. क्योंकि ये बेहद ही नाजुक वक़्त है इसे हाथ से जाने नहीं देना है.

आपको बता दे कि बॉलीवुड के सेलेबस लगातार कोरोना वायरस को लेकर फैन्स और आम जनता से अपील कर रहें हैं. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं और मामले की गंभीरता को समझ नहीं पा रहें हैं. ऐसे में हम भी उनसे अपने घरों पर रहने की अपील करते हैं.