Dangerous Trailer Hot Video: बिपाशा बासु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की नई वेब सीरीज 'डेंजरस' का ट्रेलर इंटरनेट आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म का ये ट्रेलर रोमांच, थ्रिल और हॉटनेस से भरा हुआ है. फिल्म के ट्रेलर को एमएक्स प्लेयर (MX Player) ने इंटरनेट पर रिलीज किया है. ये कहानी है कि एक ऐसे व्यक्ति की जो अपनी लापता पत्नी की खोज में है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर सवाल यही उठते हैं कि क्या वो उसे ढूंढ पाएगा या नहीं?
इस फिल्म को विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने लिखा है और इसका निर्माण उन्होंने मीका सिंह के साथ मिलकर किया है. इस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है. फिल्म में बिपाशा और करण के साथ सुयश राय, सोनाली राउत, नताशा सूरी और नितिन अरोड़ा ने मिलकर किया है.
देखें फिल्म का ये ट्रेलर:
ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसमें आदित्य धनराज नाम के एक व्यवसायी को पता चलता है कि उसकी पत्नी अचानक लापता हो गई है. इसके बाद वो पुलिस के साथ इस केस को सुलझाने में लग जाता है जहां उसे पता चलता है कि इस मामले को उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड सुलझाएगी जोकि एक पुलिस असफर है.
इस केस को सुलझाने के दौरान उन्हें कई डेंजरर राज पता चलते हैं जिसमें हत्या, किडनैपिंग और व्यापारिक दुश्मनी का मामा भी सामने आता है. फिल्म का ये ट्रेलर आपको इसे देखने के लिए उत्सुक कर देगा.
इस सीरीज को खासतौर पर एमएक्स ट्रेलर पर रिलीज किया जाएगा. गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का महत्त्व और भी बढ़ा है और ऐसे में दर्शकों के लिए इस फिल्म को भी ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा.