Hindustani Bhau Video Controversy: 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया के चर्चित व्यक्ति हिंदुस्तानी भाऊ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसे लेकर अब एक नया विवाद उठता नजर आ रहा है. इस वीडियो में वो उन स्टैंडअप कॉमेडियन्स और अन्य लोगों के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं जो हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को लेकर टीका-टिप्पणी करते हैं. वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि इस तरह के लोगों को अब हल्के में नहीं लेना चाहिए और सिस्टम को साइड में रखकर उन्हें बीच सड़क पर पीटना चाहिए.
इस बात को लेकर आपत्ति जताते हुए एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने ट्विटर पर सवाल करते हुए लिखा, "इस तरह के लोगों के पास सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की छुट कैसे है? इस तरह से भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? बयानबाजी करके बचने के लिए उन्हें कौन ताकत देता है? इनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं?"
Why do people like this still have access to social media? Why is nothing legally being done to these who instigate? Who gives them the power to get away with words? Why is there no action being taken? https://t.co/g3EQNteUi6
— Kubbra Sait (@KubbraSait) August 18, 2020
इसी के साथ कुब्रा ने हिंदुस्तानी भाऊ का वो वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अपना विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो को कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने भी ट्विटर पर शेयर किया है.
HM @AnilDeshmukhNCP & @MumbaiPolice,
Calling for open violence is a crime. This is a mob building & hate spreading excercise. This is deeply alarming. Could lead to violence & an artist not getting due process.
Remarks like “System side main”
are an insult to our constitution... pic.twitter.com/oeCfdGFRu5
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) August 18, 2020
कुणाल ने वीडियो को पोस्ट करते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को टैग किया और लिखा, "इस तरह से हिंसा के लिए खुला आमंत्रण देना जुर्म है. ये झुंड इकठ्ठा करके नफरत फैलाने की कोशिश है. ये गंभीर है और चिंताजनक है. ये हिंसा को जन्म दे सकती है. 'सिस्टम साइड में' जैसे बयान हमारे संविधान का अपमान है."