Hera Pheri 3 Update: परेश रावल के बिना बन रही है 'हेरा फेरी 3', बाबूराव का किरदार फिल्म से आउट!
Hera Pheri (Photo Credits: X)

Hera Pheri 3 Update: बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक 'हेरा फेरी' की तीसरी किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां हाल ही में सुनील शेट्टी ने इस बात की पुष्टि की थी कि 'हेरा फेरी 3' का टीज़र तैयार हो चुका है, वहीं अब एक चौंकाने वाली खबर आई है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. जी हां, अब 'हेरा फेरी 3' में बाबूराव गणपतराव आप्टे यानी परेश रावल नजर नहीं आएंगे. खुद परेश रावल ने एक इंटरव्यू में इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिल्म से बाहर होने के पीछे 'क्रिएटिव डिफरेंसेज' यानी रचनात्मक मतभेद वजह बने हैं.

'हेरा फेरी' सीरीज़ की पहचान अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी से जुड़ी हुई है. खासकर बाबूराव का किरदार जो अब तक दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठना लाज़मी है कि अब यह किरदार कोई और निभाएगा या इसे पूरी तरह हटा दिया जाएगा?

बताते चलें कि फिल्म की शूटिंग को लेकर पहले भी कई बार देरी हुई. कभी अक्षय कुमार के फिल्म में ना होने की खबरें आईं, फिर कार्तिक आर्यन के रज्जू बनने की चर्चाएं हुईं, लेकिन फैंस के गुस्से के बाद मेकर्स को अक्षय को दोबारा फिल्म में लाना पड़ा. फिर प्रियदर्शन के डायरेक्शन की घोषणा ने फिल्म को लेकर एक नई उम्मीद जगाई. लेकिन अब परेश रावल का फिल्म से हटना फैंस के लिए बड़ा झटका है.

फिलहाल यह साफ नहीं है कि बाबूराव का किरदार किसी और एक्टर को दिया जाएगा या स्क्रिप्ट में बदलाव करके उसे हटाया जाएगा. इतना तय है कि फैंस के लिए यह फैसला पचाना आसान नहीं होगा.अब देखना यह होगा कि क्या मेकर्स परेश रावल को मनाकर फिर से टीम में शामिल करते हैं या नहीं. क्योंकि फैंस का मानना है कि 'हेरा फेरी' बाबूराव के बिना अधूरी है.

फैंस इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दे रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही कोई पॉजिटिव अपडेट मिले.