Hardik Pandya और Natasa Stankovic ने बेटे Agastya संग मिलकर मनाया इस बात का जश्न, Photo में दिखा क्यूट अंदाज

भारतीय टीम के ऑल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बेटे अगस्त्य 5 महीने के हो गए हैं. इस खास मौके पर हार्दिक और नताशा ने घर पर अपने बेटे संग मिलकर सेलिब्रेट किया.

हार्दिक पांड्या, नताशा स्टेनकोविक और उनका बेटा अगस्त्य (Photo Credits: Instagram)

भारतीय टीम के ऑल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बेटे अगस्त्य 5 महीने के हो गए हैं. इस खास मौके पर हार्दिक और नताशा ने घर पर अपने बेटे संग मिलकर सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर फोटो भी देखने को मिली है जिसमें हार्दिक और नताशा अपने बेटे के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आए. वहीं नन्हें अगस्त्य भी बेहद क्यूट अंदाज में मुस्कुराते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर उनकी ये प्यारी फैमिली फोटो काफी पसंद की जा रही है आयर और वायरल भी हो रही है.

हार्दिक ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनके बेटे अगस्त्य अब 5 महीने के हो गए हैं. उनकी इस फोटो पर सागरिका घाटगे, सुनील शेट्टी, समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट करते हुए अपना प्यार बरसाया है.

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya and Natasa Stankovic Blessed With a Baby Boy: हार्दिक पंड्या-नताशा स्टेनकोविक बने माता-पिता, सानिया मिर्जा, सारा तेंदुलकर समेत इन सेलिब्रिटीज ने दी बधाई

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 1st T20 2020: हार्दिक पांड्या ने पहले T20 मुकाबले में मिली जीत के बाद इन स्टार खिलाड़ियों के साथ शेयर की तस्वीर

बता दें कि हार्दिक और नताशा ने जनवरी 2020 में सगाई कर ली थी जिसके बाद 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था. हार्दिक इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अपने बेटे के जन्म के कुछ ही दिनों बाद हार्दिक आईपीएल खेलने यूएई चले गए थे.

हार्दिक और नताशा इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय हैं और आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर भी करते रहते हैं.

Share Now

\