Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के जन्मदिन पर जूही चावला ने 500 पेड़ लगाने का किया फैसला, इंटरनेट पर जमकर हो रही तारीफ! 
शाहरुख खान और जूही चावला (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के आज 55वें जन्मदिन के मौके पर भले ही फैंस उनके दीदार नहीं कर सके लेकिन सोशल मीडिया और वर्चुअल मीडियम से उनका जन्मदिन मनाने में वो कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. कोरोना संकट के चलते खुद शाहरुख ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा था कि वो उनके मन्नत बंगले के बाहर न आएं और घर पर सुरक्षित रहें.

शाहरुख के जन्मदिन पर आज जहां कई बड़ी हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर रही है वहीं उनकी को-स्टार रह चुकी एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने एक्टर को बेहद स्पेशल गिफ्ट दिया है. शाहरुख के बर्थडे सेलिब्रेशन के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूरा करते हुए जूही ने एक्टर के नाम पर 500 पेड़ लगाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान शाहरुख खान के जन्मदिन पर बेटी सुहाना खान ने शेयर की ये फोटो, स्पेशल अंदाज में दी बधाई!

सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन की पहल 'कावेरी कॉलिंग' के तहत जूही ने ये फैसला लिया है जिसे वो शाहरुख के नाम पर पूरा करने जा रही हैं. जूही की इस बर्थडे गिफ्ट की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है.

आपको बता दें कि शाहरुख और जूही फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'डर', 'राम जाने', 'यस बॉस' और 'डुप्लीकेट' जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. इनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद भी किया गया है.