बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में अपना नाम शुमार कर चुकी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में पिछले 17 साल से काम कर रही कैटरीना कैफ का सफर तो एक आउट साइडर के तौर पर रहा. लेकिन सलमान के साथ उनकी दोस्ती और फिर अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया. कैटरीना आज इंडस्ट्री के सभी बड़े बैनर और एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं और उनकी गिनती सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस के तौर पर होती है. साल 2003 में आई फिल्म बूम से कैटरीना ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही है. जिसके बाद साल 2005 में सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया से कैटरीना को इंडस्ट्री में पहचान मिली. सही ढंग से हिंदी ना बोल पाने के बावजूद मेकर्स कैटरीना को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए तैयार रहें. तो वहीं कैटरीना ने भी अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्हें निराश नहीं किया.
अपने 17 साल के करियर में कैटरीना ने सलमान, शाहरुख, आमिर खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया. कैटरीना हिंदी बोलने में भले ही अब भी पूरी तरह से परफेक्ट ना हो पाई हो लेकिन अपने डांस और अदाओं से वो फैंस को इम्प्रेस जरूर कर देती हैं. यही वजह है कि कैटरीना कैफ पर फिल्माए कई गाने चार्ट बस्टर पर राज करते हैं. कैटरीना के जन्मदिन पर देखते हैं उनके 5 टॉप गाने. जो आज भी किसी को भी झूमने पर मजबूर कर दें.
चिकनी चमेली- अग्निपथ
अफगान जलेबी- फैंटम
शिला की जवानी- तीस मार खान
धूम मचाले- धूम 3
स्वैग से करेंगे सबका स्वागत- टाइगर जिंदा है
कैटरीना कैफ के 37वें जन्मदिन पर लेटेस्टली हिंदी की तरफ से भी ढेर सारी शुभकामनाएं.