रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 'गली बॉय' (Gully Boy) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा रही है. रिलीज के पहले दिन इस फिल्म ने तकरीबन 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की. खबरों की माने तो 'गली बॉय' ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 17 करोड़ रुपये कमाए हैं. दुनियाभर में फैन्स को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है. हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) भी रणवीर सिंह के रैप के दीवाने हो गए हैं.सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विल स्मिथ गली बॉय की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
विल स्मिथ वीडियो में कहते हैं कि, "यो, रणवीर. ढेर सारी शुभकामनाएं. जो भी आपने 'गली बॉय' में किया, वो मुझे बेहद पसंद आया. मेरे लिए ये ओल्ड स्कूल हिप हॉप है. मैंने पूरी दुनिया में हिप हॉप देखा है, मुझे गली बॉय बहुत अच्छी लगी." विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पर 'गली बॉय' का ट्रेलर भी शेयर किया है.
View this post on Instagram
#willsmith goes all out to praise #ranveersingh and #gullyboy on his instagram @willsmith
आपको बता दें कि फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhanth Chaturvedi), विजय राज (Vijay Raaz) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अहम भूमिका में है.फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने किया है. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हमारी समीक्षा में हमने इस फिल्म को 4.5 स्टार्स दिए थे. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अभिनय में हमें खूब प्रभावित किया था. साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी की परफॉर्मेंस भी हमें बेहद पसंद आई थी.