Govinda’s Former Secretary Shashi Prabhu Dies; बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पूर्व सेक्रेटरी शशि प्रभु का 6 मार्च को निधन हो गया. वह लंबे समय से हार्ट से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और हाल ही में उनकी बायपास सर्जरी हुई थी. वह मुंबई के बोरीवली वेस्ट स्थित नीरंजन सोसाइटी में रहते थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. शशि प्रभु के अंतिम संस्कार में गोविंदा भी शामिल हुए और अपने पुराने साथी को भावनात्मक विदाई दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर सफेद कपड़ों में सिर पर कपड़ा बांधे खड़े हैं और अपनी आंखों से आंसू पोंछ रहे हैं. वह हाथ जोड़कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते नजर आए. इसके अलावा, उन्होंने प्रभु के परिवार को सांत्वना भी दी.
शशि प्रभु थे गोविंदा के बचपन के दोस्त
गोविंदा के मौजूदा सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने ईटाइम्स को बताया कि शशि प्रभु सिर्फ उनके सेक्रेटरी नहीं, बल्कि बचपन के दोस्त भी थे. उनकी मौत से गोविंदा को गहरा सदमा लगा है.
गोविंदा मुंबई में शशि प्रभु के अंतिम संस्कार में शामिल हुए
View this post on Instagram
शशि प्रभु और शशि सिन्हा को लेकर फैली अफवाह
शशि प्रभु के निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि गोविंदा के मौजूदा सेक्रेटरी शशि सिन्हा का निधन हो गया है. चूंकि दोनों के नाम एक जैसे हैं, इसलिए लोगों में भ्रम पैदा हो गया. हालांकि, शशि सिन्हा ने खुद सामने आकर साफ किया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और यह खबर पूरी तरह गलत है. गोविंदा के फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग शशि प्रभु को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.












QuickLY