Govinda Takes a Dig at Krushna Abhishek: गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक पर कसा तंज, देखें 'द कपिल शर्मा शो' का ये Video

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच रिश्तों में दरार की खबर से तो सभी वाकिफ हैं. हाल ही में जब कृष्णा को पता चला की गोविंदा 'द कपिल शर्मा शो' पर आने वाले हैं तो उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म करने से मना कर दिया.

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक (Photo Credits: Instagram)

Govinda Takes a Dig at Krushna Abhishek: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच रिश्तों में दरार की खबर से तो सभी वाकिफ हैं. हाल ही में जब कृष्णा को पता चला की गोविंदा 'द कपिल शर्मा शो' पर आने वाले हैं तो उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म करने से मना कर दिया. कृष्णा गोविंदा के सामने असहज महसूस करते और ऐसे में उन्होंने स्टेज पर न आना ही सही समझा.

अब गोविंदा ने भी इस शो पर कृष्णा पर किसी न किसी तरह से तंज कसने का मौका नहीं गंवाया. शो पर गोविंदा काफी मस्ती के मूड में थे जब चंदू चायवाला (चंदन प्रभाकर) और भूरी (सुमोना चक्रवर्ती) अपना एक्ट परफॉर्म कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Krushna Abhishek और उनके मामा Govinda के बीच रिश्तों में पड़ी दरार, अब कॉमेडियन ने लिया ये बड़ा फैसला!

देखें ये वीडियो:

कपिल इन दिनों को कामचोर कलाकार के रूप में पेश करते हैं जिसके बाद चंदू कहते हैं कि कपिल को चंडीगढ़ से मुंबई वही लाए थे. इसके बाद गोविंदा भी चंदू से मस्तीभरे अंदाज में कहते हैं कि "और तुझे भले ही ये (कपिल शर्मा) काम न दे लेकिन तेरे भांजे को जरूर देगा."

भले ही गोविंदा कपिल को लेकर चंदू से ये बात कहते हैं लेकिन उनका इशारा  कृष्णा की तरफ ही  था. गौरतलब है कि कृष्णा भी अपने मामा गोविंदा के साथ हुए विवाद को खत्म करके सुलह चाहते हैं और उन्होंने ये भी कहा था कि अब कपिल ही उनके बीच समझौता करा सकते हैं.

Share Now

\